तेलंगाना। तेलंगाना (Telangana) के महबूबनगर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 20 से अधिक आवारा कुत्ते (dogs) मृत मिले हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना महबूबनगर के अडक्कल मंडल के पोन्नाकल (Ponnakal) गांव में हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार देर रात की है।
यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के लिए TMC ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
उन्होंने आरोप लगाया कि महबूबनगर जिले के पोन्नाकल (Ponnakal) गांव में कुछ नकाबपोश बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे। इस दौरान उन्होंने आवारा कुत्तों (dogs) पर गोलियां चला दीं। उन्होंने दावा किया कि लगभग 20 आवारा कुत्तों को गोली मारी गई है और कई अन्य कुत्ते (dogs) घायल हुए हैं। वहीं पशु कार्यकर्ता अदुलपुरम गौतम ने कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पशु कार्यकर्ता ने कहा कि उन्होंने इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस (police) ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन (Stray Animal Foundation) ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता अदुलापुरम गौतम ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात के बाद कार में कुछ नकाबपोश आए और कुत्तों (dogs) पर बंदूक से गोलियां चला दीं। इस घटना में लगभग 20-25 कुत्ते (dogs) मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हमने इस घटना को लेकर पुलिस (police) अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।’
पुलिस (police) अधिकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है कि कार में आए एक व्यक्ति ने ही अपराध को अंजाम दिया है। पंचायत अधिकारी (Panchayat officer) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम (Arms Act) और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
Tag: #nextindiatimes #dogs #telangana #police