31 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

भारत को झटका! हॉकी, क्रिकेट समेत कई खेल कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से बाहर

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (Commonwealth Games 2026) से पहले भारत को करारा झटका लगा है। कॉमनवेस्थ गेम्स 2026 (Commonwealth Games 2026) का आयोजन 23 जुलाई से 2 अगस्त तक ग्लासगो (Glasgow) में होना है जिसमें सिर्फ 10 ही खेल शामिल होंगे। भारत के प्रमुख खेल जिनमें भारतीय एथलीट्स (athletes) ने शानदार प्रदर्शन किया है और ज्यादा मेडल जीते है उसे ड्रॉप कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

इन खेलों में हॉकी, बैडमिंटन, शूटिंग, कुश्ती, क्रिकेट शामिल है। दरअसल ग्लासगो को 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2026) की मेजबानी मिली है। आखिरी बार 2014 एडिशन में ग्लासगो (Glasgow) ने कॉमनवेल्थ गेम्स को होस्ट किया था। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडेरेशन (CSF) ने कंफर्म किया है कि वह 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में से इवेंट्स को कम कर रहे हैं।

2022 बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में कुल 19 स्पोर्ट्स हिस्सा रहे, जबकि 2026 के लिए क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस, स्क्वाश, रोड रेसिंग, हॉकी समेत कई खेल को ड्रॉप किया गया। कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन का आधिकार विक्टोरिया के पास था, लेकिन वित्तीय बाधाओं के चलते उन्होंने पिछले साल मेजबानी से अपना नाम वापस ले लिया। फिर ग्लासगो (Glasgow) ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए कदम रखा।

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2026) से हॉकी का बाहर होना एक और झटका है, क्योंकि भारत की पुरुष टीम ने तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। वहीं महिलाओं की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें 2002 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक शामिल है। बैडमिंटन (Badminton), जहां भारत कई पदकों को हासिल करने के लिए तैयार था (31 पदक- जिसमें 10 स्वर्ण, 8 रजत, 13 कांस्य), वह भी अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में शामिल नहीं है। क्रिकेट, जिसमें भारत ने 2022 में महिलाओं की टीम के साथ रजत पदक जीता था, सूची में नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #CommonwealthGames2026 #Glasgow

RELATED ARTICLE

close button