20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

कांग्रेस को बड़ा झटका, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान अजित पवार की पार्टी में शामिल

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बीच मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। दिवंगत एनसीपी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) एनसीपी में शामिल हो गए हैं। जीशान सिद्दीकी का अजित पवार (Ajit Pawar) ने पार्टी में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन, पति और भाई रहे मौजूद

इसके अलावा एनसीपी (NCP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बांद्रा पूर्व सीट से जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। इस कठिन समय में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का आभारी हूं। मुझे बांद्रा ईस्ट से टिकट मिला है। मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं बांद्रा ईस्ट को फिर से जरूर जीतूंगा।

अपने पिता Baba Siddiqui की हत्या के बाद ज़ीशान (Zeeshan Siddiqui) ने कहा कि हत्यारों की नजर अब उन पर है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने X पर लिखा कि उन्होंने मेरे पिता को चुप करा दिया। लेकिन वे भूल जाते हैं- वह एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ अपने अंदर, उनकी लड़ाई अपनी रगों में लिए हुए हूं। वह न्याय के लिए खड़े हुए, बदलाव के लिए लड़े और अडिग साहस के साथ तूफानों का सामना किया।

ज़ीशान (Zeeshan Siddiqui) ने आगे कहा कि अब जो लोग उन्हें नीचे लाए, वे मुझ पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। यह मानते हुए कि वे जीत गए हैं, उनसे मैं कहता हूं। एक शेर का खून मेरी रगों में दौड़ता है। मैं अभी भी यहां हूं, निडर और अटूट। उन्होंने एक को ले लिया, लेकिन मैं उनकी जगह पर उठ खड़ा हुआ हूं। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। आज मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे। जीवित, अथक और तैयार। बांद्रा पूर्व के मेरे लोगों, मैं हमेशा आपके साथ हूं।

Tag: #nextindiatimes #ZeeshanSiddiqui #congress

RELATED ARTICLE

close button