16 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

एक साथ साइन की 55 फिल्में, बिना कपड़ों के महेश भट्ट के पीछे दौड़ पड़ी थीं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क। 70-80 के दशक में हिंदी सिनेमा में बदलाव की ब्यार चल रही थी। इस दौरान कई अभिनेत्रियां सिनेमा में आ रही थीं। इसी बीच सिनेमा को एक ऐसा खूबसूरत Actress मिली, जिसने बोल्डनेस की नई परिभाषा लिखी तो साथ ही हिट फिल्मों की झड़ी भी लगाई।

यह भी पढ़ें-इस एक्टर को नाम बदलते ही मिली थी पहली फिल्म, आज है इतनी नेटवर्थ

गुजरात के जूनागढ़ में नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली Parveen Babi का जन्म 4 अप्रैल 1954 को हुआ था। परवीन बचपन से ही नाजों से पली-बढ़ी थीं। बचपन में ही पिता का निधन हो गया और पिता के जाने के बाद परवीन ने अपनी आगे की पढ़ाई की। अच्छे स्कूल से पढ़ी लिखी परवीन बेहद बोल्ड और ग्लैमर्स थीं।

साल 1974 में परवीन बाबी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मजबूर में नजर आईं। अमिताभ के साथ परवीन की जोड़ी ऐसी जमी कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और अमिताभ के साथ तो उन्होंने बैक टू बैक कई फिल्मों में काम किया। बता दें महेश भट्ट ही वो पहले इंसान थे जिन्हें परवीन की बीमारी के बारे में पता चला। दरअसल परवीन पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की लाइलाज बीमारी से जूझ रही थीं।

कहा जाता है कि एक बार महेश घर आए तो उन्होंने देखा कि परवीन हाथ में चाकू लिए घर के कोने में बैठी थीं और कांप रही थीं। उन्होंने महेश से कहा, “महेश दरवाजा बंद कर दो, वो हमें मार देंगे”। कहा तो यह भी जाता है कि, जब महेश भट्ट परवीन को छोड़कर जा रहे थे, तो परवीन बिना कपड़ों के ही उनके पीछे सड़क पर दौड़ पड़ी थीं। अपनी बीमारी के चलते परवीन धीरे-धीरे इंड्स्ट्री से गायब होती गईं। 22 जनवरी 2005, ये वो तारीख है जब परवीन की मौत की खबर आई।

Tag: #nextindiatimes #ParveenBabi #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button