38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

‘…बहुत अच्छी हैं’, FIR मामले में निर्मला सीतारमण के समर्थन में उतरीं सुप्रिया सुले

बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bengaluru) कोर्ट द्वारा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद एनसीपी (SCP) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का बयान सामने आया है। वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए कथित तौर पर पैसे ऐंठने का काम किया।

यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश, ये है पूरा मामला

अब सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि इस मामले में सरकार से सीधे सवाल पूछे जाएंगे। सुप्रिया सुले ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक और चौंकाने वाला है क्योंकि निर्मला (Nirmala Sitharaman) एक बहुत अच्छी महिला हैं, जिनके साथ हमने बहुत करीब से काम किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सच नहीं है। नवंबर में जब संसद शुरू होगी, तो हम सरकार से सवाल पूछेंगे।

सुले (Supriya Sule) ने महाराष्ट्र चुनाव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि एमवीए में सीट शेयरिंग पर अधिक स्पष्टता लाने के लिए बैठकें की जा रही हैं। अगले तीन-चार दिन और स्पष्टता लाएंगे। अभी मैं सीटों का दावा नहीं कर रही हूं। बता दें कि रविवार को कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता प्रियांक खरगे ने चुनावी बॉन्ड को लेकर सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की आलोचना की और उन पर बिल की ‘संरचना’ को लेकर आरोप लगाया।

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि चुनावी बॉन्ड अवैध और असंवैधानिक हैं। यही बात कर्नाटक में भी दर्ज की गई है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां उन्होंने कंपनियों को लाभ कमाने के लिए मजबूर किया और इस सब के पीछे वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) का हाथ है और यही बात शिकायत में भी कही गई है। कोर्ट ने शिकायत को सही ठहराया है।

Tag: #nextindiatimes #NirmalaSitharaman #SupriyaSule

RELATED ARTICLE

close button