25 C
Lucknow
Wednesday, October 23, 2024

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की जीत पर शशि थरूर ने भाजपा पर कसा तंज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ब्रिटेन में लेबर पार्टी की आम चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष किया। थरूर (Shashi Tharoor) ने ब्रिटेन चुनाव रिजल्ट के संदर्भ के जरिये कहा कि ‘अब की बार, 400 पार’ आखिरकार हो गया, लेकिन किसी दूसरे देश में।

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, इस पार्टी को मिला बहुमत

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही अन्य बीजेपी (BJP) नेताओं ने दावा किया था कि उसे 370 से अधिक सीट मिलेंगी, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 पार’ करेगा। पिछले महीने संपन्न हुए चुनाव में भाजपा (BJP) ने 240 सीट पर जीत दर्ज की और बहुमत से दूर रह गई, लेकिन राजग ने 293 सीट के साथ बहुमत हासिल कर लिया था। कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को 234 सीट पर जीत मिली थी।

थरूर (Shashi Tharoor) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आखिरकार ‘अब की बार 400 पार’ हुआ – लेकिन दूसरे देश में!’ लेबर पार्टी (Labor Party) के नेता केअर स्टॉर्मर बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। ब्रिटेन (Britain) के ऐतिहासिक आम चुनाव में उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है।

लेबर पार्टी (Labor Party) ने 650 सदस्यीय ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में 412 सीट हासिल कीं। यह संख्या 2019 में पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 211 अधिक है। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीट पर जीत दर्ज की जो पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 250 कम हैं। लेबर पार्टी (Labor Party) का मत प्रतिशत 33.7 रहा, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी का मत प्रतिशत 23.7 रहा।

Tag: #nextindiatimes #ShashiTharoor #BJP

RELATED ARTICLE

close button