30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

काउंटिंग के शुरूआती रुझानों में ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

नई दिल्ली। आज यानी 4 जून को शेयर बाजार (Share Market) लोकसभा चुनाव के शुरुआतों रुझानों के बीच शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर खुले हैं। सेंसेक्स (Sensex) 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला। वहीं NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला।

यह भी पढ़ें-Adani Group के शेयर धारकों की बल्ले-बल्ले, रॉकेट बने शेयर

आज शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर खुला है। बीते दिन की बढ़त को लगभग खोकर दोनों सूचकांक (trading) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार (Share Market) में आई गिरावट से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को स्टॉक मार्केट (Share Market) के दोनों मुख्य सूचकांक (trading) ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए थे।

शुरुआती कारोबार (Share Market) में 9:30 के करीब सेंसेक्स में 2,116.16 अंक यानी 2.77% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से यह 22,603.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी (Nifty) 660.85 अंक(2.84%) गिरकर 22,603.05 पर कारोबार करता नजर आया। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 73,659.29 के निचले स्तर और निफ्टी गिरकर 22,389.85 पर पहुंच गया था।

स्टॉक मार्केट (Share Market) में तेजी से गिरावट का कारण अब तक आए नतीजे एग्जिट पोल से कम रहे हैं, जिसे बाजार (Share Market) ने कल खारिज कर दिया था। अगर बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता है तो निराशा होगी और इसका असर बाजार पर भी दिख रहा है। अगर नतीजे एग्जिट पोल (exit poll) की पुष्टि करते हैं तो भी निवेशकों को आज खरीदारी में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। लार्जकैप में निवेशित रहें और स्मॉलकैप में कुछ मुनाफावसूली करें।

Tag: #nextindiatimes #ShareMarket #nifty

RELATED ARTICLE

close button