19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

खुलते ही 80300 अंक के पार हुआ सेंसेक्स, जानें शेयर मार्केट का ताजा हाल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। 4 जुलाई को भी शेयर बाजार (stock market) के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर खुले। बाजार (stock market) ने आज फिर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) 80331.48 अंक पर पहुंच गया। यह अभी तक का ऑल-टाइम हाई है। सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 186.29 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 80,173.09 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें-Sensex और Nifty में जबरदस्त उछाल, जानिए आज क्या है मार्केट का हाल

निफ्टी (Nifty) भी 61.40 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 24,347.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। बीएसई 30 शेयर सूचकांक आज (4 जुलाई) 80,300 के आसपास अच्छी स्थिति में खुला। पिछले सत्र 3 जुलाई को भी सेंसेक्स (Sensex) ने कुछ समय के लिए यह आंकड़ा पार किया था। इसके साथ ही सेंसेक्स (Sensex) ने अनुकूल वैश्विक आंकड़ों और देश में मानसून की प्रगति के आधार पर इस आंकड़े को पार करने में करीब 138 सत्रों का सबसे कम समय लिया।

सेंसेक्स (Sensex) में आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और एमएंडएम 1.5% तक की बढ़त के साथ खुले, जबकि एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और इंडसइंड बैंक 1.3% तक की गिरावट के साथ खुले। निफ्टी (Nifty) आईटी में आज 1% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि कोफोर्ज और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी (Nifty) ऑटो, मेटल और रियल्टी में 0.5% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

सेंसेक्स (Sensex) में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर हैं।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #stockmarket

RELATED ARTICLE

close button