नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को झटका लगा है। कांग्रेस (Congress) विधायक जितेश अंतापुरकर (Jitesh Antapurkar) ने पार्टी से इस्तीफा (resign) दे दिया है। वो आज भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं। वो देगलुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें अशोक चव्हाण का समर्थक माना जाता है।
यह भी पढ़ें-‘अब उनके बुरे दिन शुरू….’, मायावती पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार
कहा जा रहा है कि एमएलसी चुनाव (MLC elections) में की गई क्रॉस वोटिंग (cross voting) में वो भी शामिल थे। हालांकि गुप्त मतदान की वजह से उनका नाम उजागर नहीं हुआ है। बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की थी जितेश अंतापुरकर (Jitesh Antapurkar) ने कहा था कि किसानों के मुद्दे को लेकर उन्होंने सीएम से बातचीत की थी।
जितेश अंतापुरकर (Jitesh Antapurkar) विधानपरिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग (cross voting) के चलते पार्टी के निशाने पर आ गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि अशोक चव्हाण (65) ही बीजेपी (BJP) में उनकी एंट्री का गेटपास बनेंगे। अशोक चव्हाण खुद कभी कांग्रेस में हुआ करते थे। महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) में उनका अलग ही रुतबा था पर उन्होंने इसी साल फरवरी में पार्टी से राहें अलग कर लीं और महीने की 13 तारीख को बीजेपी का हिस्सा बन गए।
बता दें कि कि जितेश अंतापुरकर (Jitesh Antapurkar) के पिता रावसाहब ने साल 2019 में विधायक का चुनाव जीता था, लेकिन कोविड की वजह से उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अलावा एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हैं।
Tag: #nextindiatimes #JiteshAntapurkar #Congress