23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, PM मोदी ने दी बधाई

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को 96 साल की उम्र में भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal vihari bajpeyi) के बाद भाजपा के वे दूसरे नेता हैं, जिन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत, मचा घमासान, AAP लगा रही ये आरोप

मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर आडवाणी (LK Advani) के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर कीं और बधाई दी। उन्होंने लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। PM ने लिखा, ‘वे हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन हैं। देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता। उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और वे देश के उपप्रधानमंत्री पद तक पहुंचे। वे (LK Advani) देश के गृहमंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री भी रहे। उनकी संसदीय कार्यशैली हमेशा अनुकरणीय रहेगी।’

आगे उन्होंने (PM Modi) कहा कि ‘सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी (LK Advani) दशकों तक पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत मौके मिले।’

Tag: #nextndiatimes #LKAdvani #BharatRatna

RELATED ARTICLE

close button