दिल्ली। किसानों (farmer) और केंद्र सरकार के बीच टकराव अभी थमा नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) को लेकर नए कानून पर सहमति नहीं बनने के बाद किसान (farmer) लगातार दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को किसानों (farmer) की दिल्ली (delhi) कूच की हर कोशिश पुलिस की सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की वजह से नाकाम हो गई।
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन को लेकर यूपी के बॉर्डर पर भी पहरा सख्त
किसान (farmer) आज फिर से दिल्ली (delhi) में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर किसान डंटे हुए हैं। मंगलवार के हंगामे के बाद किसान आज फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। किसानों (farmer) के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज दूसरा दिन है। किसान आज फिर दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस (police) बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों (farmer) को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
बता दें कि कल शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर किसानों (farmer) और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था। पुलिस को किसानों (farmer) भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस (tear gas) के गोले दागने पड़े। इस झड़प में कई लोग ज़ख़्मी भी हो गए, इनमें पुलिस के एक डीएसपी (DSP) भी शामिल हैं।

हरियाणा (Haryana) के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं (Internet services) पूपी तरह ठप कर दी गई हैं। इन जिलों में अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं। वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Internet services), बल्क एसएमएस समेत सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी। टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर दिल्ली की तरफ भी दिल्ली पुलिस की ओर से कंक्रीट की दीवार बनाई गई है।
Tag: #nextindiatimes #farmer #delhi #border