नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly session) के दूसरे दिन नेता विपक्ष आतिशी (Atishi) समेत 13 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मार्शलों ने सभी सस्पेंडेड विधायकों को सदन से बाहर किया। AAP विधायक LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे। इस दौरान जवाब में बीजेपी विधायकों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में CM रेखा ने मंत्रियों-विधायकों के साथ ली शपथ, पहले दिन ही हंगामा
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly session) में एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के बीच आप विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी (Atishi) समेत सभी विधायकों को बाहर कर दिया। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायक हंगामा करने लगे।
इसके बाद स्पीकर ने मार्शलों को बुलाकर आतिशी (Atishi) समेत आप के सभी नेताओं को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया। भाजपा सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा जहां शराब नीति को लेकर पुरानी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमलावर रहेगी। वहीं AAP दिल्ली की महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के 2500 रुपए देने के वादे की देरी पर सरकार को घेरेगी। दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, CAG रिपोर्ट AAP के काले कारनामों का चिट्ठा है। चुनाव में हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे जवाब देना होगा।
Tag: #nextindiatimes #AAP #Atishi