महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बदलापुर रेप कांड (Badlapur rape case) को कौन भूल सकता है। इस केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। 23 सितंबर यानी बुधवार को बदलापुर में नाबालिग बच्चियों का शोषण करने वाला आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ (Badlapur encounter) में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश एनकाउंटर में ढ़ेर, 1 लाख का था ईनामी
पुलिस की माने तो जांच के लिए ले जाते समय आरोपी ने ठाणे में एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग (firing) शुरू कर दी थी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। जिसमें शिंदे मारा गया। इस घटना के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत गरमा गई है और विपक्षी नेता इस एनकाउंटर (Badlapur encounter) पर सवाल उठा रहे हैं। इसी के साथ ही सत्तारूढ़ महायुति सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और इसे सबूत मिटाने की चाल बताया जा रहा है क्योंकि जिस स्कूल में यह घटना हुई उसका मालिकाना हक BJP नेता का है।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि बदलापुर स्कूल के ट्रस्टी कहां हैं। बीजेपी क्यों उन्हें बचा रही है? उधर एनकाउंटर (Badlapur encounter) पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हथकड़ी पहने किसी व्यक्ति के लिए गोली चलाना संभव नहीं है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र में “कानून प्रवर्तन और न्याय प्रणाली की पूर्ण विफलता” है, जबकि कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इसे “महाराष्ट्र पुलिस के लिए काला दिन” बताया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम करीब 5 बजे 24 वर्षीय अक्षय को तलोजा जेल से बदलापुर जांच के लिए ले जाया गया था। लौटते वक्त शाम करीब 6:15 बजे ठाणे के मुंब्रा बाईपास पर आरोपी ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) नीलेश मोरे की कमर से रिवॉल्वर छीनकर पुलिसकर्मियों पर तीन राउंड फायरिंग (firing) की। यह मुठभेड़ पूरे 10 मिनट तक हुई। इसके बाद एसआईटी टीम उस जगह पर पहुंची है, जहां एनकाउंटर (Badlapur encounter) हुआ था।
Tag: #nextindiatimes #Badlapurencounter #BJP