17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश एनकाउंटर में ढ़ेर, 1 लाख का था ईनामी

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर (Sultanpur) के भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती (robbery) के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल यूपी पुलिस की एसटीएफ (STF) और डकैती से संबंधित अभियुक्तों के बीच उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर (encounter) में अनुज प्रताप सिंह नाम के आरोपी की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-सुल्तानपुर मंगेश यादव एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल, होगी मजिस्ट्रेट जांच

वहीं एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया है। एसटीएफ (STF) लखनऊ (Lucknow) की टीम के साथ हुए एनकाउंटर (encounter) में एक आरोपी घायत तो दूसरा फरार हो गया था। घायल बदमाश की शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में की गई। जिला फील्ट यूनिट की टीम एवं थाना अचलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उसे इलाज (treatment) के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल (hospital) भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल (hospital) में अभियुक्त को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया है कि अनुज प्रताप सिंह एक लाख का इनामिया था। अभियुक्त के कब्जे से 02 पिस्टल 32 बोर, 07 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस जिसमें 01 कारतूस चैम्बर व 02 कारतूस मैगजीन में तथा एक बैग जिसमें लगभग 4 किलोग्राम चांदी व दो में से एक पिस्टल बैग से बरामद किया गया।

आपको बता दें कि सुल्तानपुर (Sultanpur) शहर के ठठेरी बाजार में लूटपाट के आरोपी मंगेश यादव का बीते दिनों एनकाउंटर (encounter) हो गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर (encounter) को लेकर सवाल खड़ा किया था और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था। अखिलेश ने आरोप लगाया था कि मंगेश की जाति देखकर उसे सटाकर गोली मारी गई थी।

Tag: #nextindiatimes #Sultanpur #encounter

RELATED ARTICLE

close button