27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

UP के इस शहर में कड़ाके की ठंड के चलते बदल गई स्कूल टाइमिंग

Print Friendly, PDF & Email

नोएडा। पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। यूपी (UP) में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नोएडा में जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल (School) को खोलने का फैसला तो लिया है, लेकिन उनके समय में बड़ा फेरबदल किया है।

यह भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, BJP ने राहुल पर कसा तंज

जिला पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का समय (School timings) सुबह 10 बजे से शुरू करना अनिवार्य कर दिया गया है। नये आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी की जायेगी। गुरुवार 18 जनवरी से खुलने वाले नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे खुलेंगे। इस संबंध में गौतमबुद्धनगर डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है।

गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने सभी बोर्ड स्कूलों (School) में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को 16 जनवरी तक छुट्टी देने का आदेश दिया था। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के अंतर्गत आने वाले सभी बोर्डों के स्कूलों (School) का समय बदल दिया गया है। 18 जनवरी 2024 से डीएम के अगले आदेश तक बदल दिया गया है। जिले में कल यानी गुरुवार से कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को सुबह 10 बजे से स्कूल जाना होगा।

Schools Closed: कड़ाके की ठंड के चलते यूपी में 14 जनवरी तक स्कूल बंद, इन  राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान | Moneycontrol Hindi

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) डीएम ने गौतमबुद्धनगर में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के अंतर्गत संचालित कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों (School) को सुबह 10 बजे से संचालित करने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी बोर्डों के सभी स्कूलों (School) पर लागू होगा।

Tag: #nextindiatimes #School #noida #DM

RELATED ARTICLE