33.7 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

अजवाइन के इस नुस्खे से डैंड्रफ को हमेशा के लिए कहें बाय-बाय

लाइफस्टाइल डेस्क। जब बालों में डैंड्रफ (dandruff) की शिकायत होती है तो ना केवल आपको खुजली (itching) की समस्या का सामना करना पड़ता है, बल्कि डैंड्रफ की वजह से आपको अक्सर शर्मिन्दा भी होना पड़ता है। अमूमन यह देखने में आता है कि डैंड्रफ की समस्या होने पर लोग एंटी-डैंड्रफ शैम्पू (anti-dandruff shampoo) का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें-टूटते और बेजान बालों से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये आसान से टिप्स

अगर आप भी एंटी-डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट्स (anti-dandruff hair products) पर पैसा खर्च करते-करते थक गई हैं तो अब जरा अपनी किचन का रुख कीजिए। डैंड्रफ की एक मुख्य वजह फंगल इंफेक्शन है। जब मलसेज़िया नामक फंगस बढ़ने लगता है तो व्यक्ति को डैंड्रफ की शिकायत होती है। लेकिन अजवाइन में पाया जाने वाला थाइमॉल इस फंगस की ग्रोथ को रोकने में मदद करता है। जिससे डैंड्रफ धीरे-धीरे कम होने लगता है।

इतना ही नहीं, अजवाइन (celery) में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प में इन्फेक्शन या खुजली को कम करने में मदद करते हैं। 2020 में जर्नल ऑफ एथनोफार्माकोलॉजी में छपी एक स्टडी के मुताबिक, अजवाइन का एसेंशियल ऑयल फंगल इन्फेक्शन पर बहुत असरदार पाया गया। इससे डैंड्रफ (dandruff) को दूर करने में काफी मदद मिलती है।

डैंड्रफ (dandruff) को दूर करने के लिए अजवाइन के साथ नीम के पेस्ट को मिक्स करके इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम स्कैल्प को अंदर से साफ करता है और फंगल इन्फेक्शन पर डबल असर डालता है। इससे आपको कम समय में भी बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं। इसके लिए सबसे पहले अजवाइन को पानी में डालकर 5-10 मिनट तक उबालें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान लें। बालों को शैम्पू करने के बाद इस पानी से बालों को धो लें।

Tag: #nextindiatimes #Lifestyle #dandruff

RELATED ARTICLE

close button