27 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

विनेश को अयोग्य घोषित करने पर भड़के संजय सिंह, की ओलंपिक बहिष्कार की अपील

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करने पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा बयान दिया है। संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश (Vinesh Phogat) का नहीं देश का अपमान है। कहा कि विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी लेकिन उनको 100 ग्राम ओवरवेट (overweight) दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

वहीं इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसकी जांच की मांग उठाई है। उन्होंने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि, “विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।”

संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश विनेश (Vinesh Phogat) के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक (Olympics) का बहिष्कार करे। बता दें कि भारतीय पहलवान (Indian wrestler) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई थीं।

उन्होंने Olympics फाइनल में पहुंच कर देश के लिए एक मेडल पक्का कर दिया था लेकिन बुधवार को पूरे भारत को मायूस करने वाली खबर आई है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित कर दिया है, जिससे विनेश (Vinesh Phogat) का मेडल जीतने का सपना टूट गया है। विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी।

Tag: #nextindiatimes #VineshPhogat #Olympics #SanjaySingh

RELATED ARTICLE

close button