10.3 C
Lucknow
Thursday, January 2, 2025

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार मांगी गई इतनी फिरौती

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर धमकी (threat) मिली है। धमकी देने वाले ने सलमान को 2 करोड़ रुपए की फिरौती न देने पर जान से मारने को कहा है।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच दुबई जाएंगे सलमान खान

फिलहाल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कंट्रोल रूम में यह धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस के मुताबिक मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मंगलवार को यह धमकी भरा मैसेज मिला। जिसमें 2 करोड़ की मांग की गई है। कहा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान को जान से मार दिया जाएगा। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ महीने पहले सलमान खान के बांद्रा (Bandra) स्थित घर के बाहर हवाई फायरिंग की गई थी। शुक्रवार को सलमान खान के साथ एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सलमान खान (Salman Khan) को मंगलवार को एक और धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कॉल ट्रेसिंग शुरू कर दी है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी की थी। जान से मारने की धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #LawrenceBishnoi

RELATED ARTICLE

close button