नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने एक और बड़ी रणनीतिक सफलता हासिल की है। पाकिस्तान द्वारा भारत के शहरों को टारगेट (target) करने की कोशिश के जवाब में भारतीय सेना ने अपने सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम S-400 (Sudarshan Chakra) की मदद से पाकिस्तान के HQ-9 डिफेंस सिस्टम (defense system) को तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें-‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने वाले जवानों को मिलेंगी ये स्पेशल सुविधाएं
रूस से खरीदे गए इस आधुनिक S-400 सिस्टम को भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ (Sudarshan Chakra) नाम दिया है। यह प्रणाली इतनी सटीक और घातक है कि दुश्मन के किसी भी हवाई हमले को महज़ तीन मिनट में जवाब देने में सक्षम है। S-400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है। ये हवा में हो रहे अटैक को रोकता है। ये दुश्मन देशों के मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में कारगर है। यह 600 किमी दूर टारगेट को ट्रैक कर लेता है।
S-400 को भारतीय सेवा में “सुदर्शन चक्र” (Sudarshan Chakra) के रूप में जाना जाता है, जो भगवान विष्णु के पौराणिक दिव्य हथियार का प्रतीक है। इसकी टारगेट हिट करने की रेंज 400 किमी है। इसे रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है। दुनिया के बेहद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम में इसकी गिनती होती है। हर S-400 स्क्वाड्रन में दो बैटरी शामिल होते हैं। इनमें से हर बैटरी में छह लॉन्चर, एक रडार यूनिट और एक कंट्रोल सेंटर होता है। ये भारतीय वायुसेना के कमांड नेटवर्क के साथ जुड़े हुए होते हैं। S-400 का एक ही स्क्वाड्रन हवा में एक अत्यधिक संवेदनशील और भरोसेमंद ढाल साबित होता है।

S-400 बहुत ही सक्षम डिफेंस सिस्टम है और शायद दुनिया की सबसे शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम में से एक है। इसमें खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक मिसाइल नहीं होती है बल्कि 3 अलग-अलग मिसाइलों का मिश्रण होता है। इसमें से हरेक मिसाइल को एक खास उद्देश्य के हिसाब से बनाया गया है। इतना ही नहीं इसमें 3-4 अलग तरह के रडार भी हैं। इस वजह से इसके सिस्टम को जाम करना बहुत मुश्किल है।
Tag: #nextindiatimes #SudarshanChakra #S400DEFENCESYSTEM #IndiaPakistan