17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

रूसी सेना ने मार गिराए यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन, जंगलों में फैली आग

Print Friendly, PDF & Email

कीव। यूक्रेन (Ukraine) की ओर से रूस पर एक के बाद एक कई ड्रोन हमले किए गए, जिस पर रूस ने दावा किया है कि उसने ड्रोन्स (drones) को मार गिराया है। रूसी (Russia) अधिकारियों के अनुसार रविवार को रूस के ऊपर 100 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार ड्रोन (drones) को मार गिराने से एक जगह जंगल (forest) में और एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लग गई।

यह भी पढ़ें-हसन नसरल्लाह की मौत के बाद अब ये लीडर संभालेगा हिज्बुल्लाह की कमान

रूस (Russia) के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने रात भर में सात क्षेत्रों में 125 ड्रोन को मार गिराया। वोल्गोग्राड का दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र विशेष रूप से भारी गोलाबारी की चपेट में आया, जहां कथित तौर पर रूसी (Russia) वायु रक्षा द्वारा 67 यूक्रेनी ड्रोन (drones) को मार गिराया गया। जिससे कई इलाकों में आग लग गयी। यह फरवरी 2022 में मॉस्को द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण किए जाने के बाद से रूसी आसमान में देखी गई सबसे बड़ी आग में से एक है।

स्थानीय गवर्नर अलेक्सांद्र गुसेव ने एजेंसी को बताया कि रूस (Russia) के वोरोनिश क्षेत्र में भी सत्रह ड्रोन (drones) देखे गए, जहां गिरते मलबे ने एक अपार्टमेंट ब्लॉक और एक निजी घर को नुकसान पहुंचाया। सोशल मीडिया (social media) पर तस्वीरों में एक ऊंची इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गवर्नर (Governor) वसीली गोलुबेव ने बताया कि रूस के रोस्तोव क्षेत्र में 18 और ड्रोन (drones) देखे जाने की सूचना मिली है, जहां गिरते मलबे से जंगल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि आग से आबादी वाले क्षेत्रों को कोई खतरा नहीं है लेकिन आपातकालीन सेवाएं आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रही हैं, जिसने 20 हेक्टेयर (49.4 एकड़) जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है।

Tag: #nextindiatimes #drones #Ukraine #Russia

RELATED ARTICLE

close button