36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

एटा में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां, खुलेआम बोतल में दे रहे पेट्रोल

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में पेट्रोल पंप (Petrol pump) संचालक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां एक कर्मचारी का खुलेआम बोतल में लोगों को पेट्रोल (Petrol) देते वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। सोशल मीडिया (social media) पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-एटा में डिवाइडर पर चढ़ गया अनियंत्रित ट्रक, चालक की हुई दर्दनाक मौत

पूरा मामला एटा (Etah) जिले के पीपल अड्डा स्थित H.P पेट्रोल पंप (Petrol pump) का है। यहां बोतल में पेट्रोल (Petrol) देते कर्मचारी का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है जो सोशल मीडिया (social media) में अब खूब वायरल हो रहा है। यहां कर्मचारियों द्वारा खुलेआम बोतल में लोगों को पेट्रोल (Petrol) दिया जा रहा है। इस पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

आपको बता दें एक्सप्लोसिव एक्ट 1983 की धारा के तहत प्लास्टिक की बोतलों (plastic bottles) में पेट्रोल (Petrol) देना और लेना दोनों ही प्रतिबंधित है। लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर इस पर पाबंदी लगाना जरूरी भी है लेकिन पंपों (Petrol pump) पर खुलेआम इस नियम से खिलवाड़ करते तथा बिना आनाकानी किए बोतलों में पेट्रोल (Petrol) डाल दिया जाता है। पेट्रोलियम पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील होता है। आसपास हल्की सी भी चिंगारी इस व्यवस्था पर भारी पड़ सकती है।

इसके लिए सरकार ने सुरक्षा नियम तय किए हैं जिसका पालन सभी पेट्रोलियम कंपनी के पंपों में अनिवार्य रूप से करना होता है। लेकिन जिले के पेट्रोल पंप (Petrol pump) में कर्मचारी इस नियम को ठेंगा दिखाकर पेट्रोल (Petrol) बेच रहे हैं। अपने इस कृत्य से स्वयं पंप परिसर में मौजूद लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Petrol #etah #Petrolpump

RELATED ARTICLE

close button