30.8 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

बेंगलुरु में ‘जय श्री राम’ के नारे पर बवाल, तीन लोगों की रॉड से जमकर पिटाई

बेंगलुरु। राम नवमी (Ram Navami) के अवसर पर बेंगलुरु (Bengaluru) में जमकर बवाल हुआ है। “जय श्री राम” के नारे लगाने पर यहां तीन लोगों पर कथित तौर पर रॉड से हमला किया गया। पुलिस (Police) ने बताया कि यहां चिक्काबेट्टाहल्ली (Chikkabettahalli) में हुई इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-पूरे देश में रामनवमी की धूम, PM मोदी ने दी खास तरीके से बधाई

इस मामले को लेकर पुलिस (Police) ने बताया कि पवन कुमार, राहुल और बिनायक नाम के तीन लोग कार से एक सेकेंड हैंड टू-व्हीलर खरीदने जा रहे थे। उनके कार (car) पर भगवा झंडा (flag) लगा था और वे रास्ते में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक से जा रहे फरमान और समीर नाम के दो लोगों ने उन्हें उत्तरी बेंगलुरु के चिक्काबेट्टाहल्ली (Chikkabettahalli) में रोक लिया और पूछा कि वो नारेबाजी क्यों कर रहे हैं। पुलिस (Police) द्वारा दर्ज एफआईआर (FIR) में बताया गया है कि फरमान और समीर ने कार में सवार युवकों से कहा कि वे सिर्फ ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाएं।

अधिकारी ने आगे बताया, “इसके बाद फरमान ने तीन लोगों से झंडा (flag) छीनने की कोशिश की। इसके बाद कार में सवार लोगों ने एक गली में उसका पीछा किया। हालांकि वे दोनों वहां से चले गए। तीनों लोग थोड़ी देर बाद अपनी कार (car) में लौटे तो देखा कि समीर और फरमान एक छड़ी लिए हुए खड़े थे।” कर्नाटक पुलिस (Police) ने बेंगलुरु में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने वाले कार सवार तीन युवकों पर हमला करने के आरोप में फरमान और समीर को गिरफ्तार किया।

पुलिस (Police) ने दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि राहुल के सिर पर रॉड से वार किया गया और बिनायक की नाक की हड्डी में चोट आई। पवन से प्राप्त शिकायत के आधार पर, विद्यारण्यपुरा पुलिस (Vidyaranyapura police) ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Tag: #nextindiatimes #police #car #ramnavami

RELATED ARTICLE

close button