अहमदाबाद। अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) में रविवार देर रात विदेशी छात्रों के साथ कुछ युवाओं ने मारपीट की। ये विदेशी छात्र अफ्रीका अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों से ताल्लुक रखते हैं। घायल छात्रों (students) ने आरोप लगाए कि युवकों के एक ग्रुप ने उन्हें नमाज (namaz) न पढ़ने के लिए दबाव डाला। घायल छात्रों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-राम मंदिर मुद्दे पर ननद-भाभी आमने सामने, संस्कारों पर आई बात
पिटाई का मामला यूनिवर्सिटी (Gujarat University) हॉस्टल के A ब्लॉक में 16 मार्च की रात का है। अफगानी छात्रों (students) ने आरोप लगाया कि रमजान की रात वे A ब्लॉक में तरावीह (namaz) पढ़ रहे थे। इस दौरान B ब्लॉक से आए तीन छात्रों ने आकर इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि उनके जाने के बाद करीब 200 लोगों की भीड़ पहुंच गई और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए हमला शुरू कर दिया।
इनमें से कुछ ने हॉस्टल (hostel) के कमरों में पथराव किया। कुछ हॉस्टल में घुस आए और लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाजे, म्यूजिक सिस्टम (music systems) तोड़ दीं। बाहर खड़े टू-व्हीलर्स में भी तोड़फोड़ की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना के बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी (Gujarat University) के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इससे पहले उन्होंने DG और CP को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्रों ने घटना को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी (Gujarat University) में अफगानिस्तान (Afghanistan), उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के स्टूडेंट (students) रहकर पढ़ाई करते हैं। अगर यही हालत है तो सरकार हमें वीजा क्यों देती है। हम यहां तमाम त्योहारों में हिस्सा लेते हैं। सब हमारे भाई ही हैं लेकिन ये उम्मीद नहीं थी।
Tag: #nextindiatimes #Gujarat #University #students