28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

यति नरसिंहानंद के बयान से महाराष्ट्र में बवाल, गाजियाबाद में लगी धारा 163

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ हिंदू संत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा गया है। यति पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भीड़ ने पुलिस (police) पर पथराव किया, जिसमें 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर गाजियाबाद (Ghaziabad) में धारा 163 लागू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें-पितृ पक्ष का क्या है महत्व और क्यों खास होता है तोरई का पत्ता? जानें यहां

यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दिन में मुस्लिम समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात डासना देवी मंदिर (Dasna Devi temple) के पास भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने समय रहते लोगों को मौके से हटाकर शांति कायम की।

पुलिस ने बताया कि बाद में गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंदू संत यति नरसिंहानंद महाराज (Yeti Narasimhanand) के खिलाफ पैगंबर के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अमरावती शहर के नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार रात को हुई पथराव की घटना में कम से कम 10 पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 1200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने उनमें से 26 की पहचान कर ली है।

इस मामले में लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) के बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मौलाना का बयान शर्मनाक और निंदनीय है। पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने AIMIM के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने प्रदर्शन का ऐलान किया था।

Tag: #nextindiatimes #YetiNarasimhanand #Ghaziabad #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button