एटा। आज जहां पूरे देश में बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Ambedkar) की जयंती मनाई जा रही है; वहीं एटा (Etah) जिले में एक दलित (Dalit) युवक को गोली मारने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। एटा (Etah) के जलेसर में मामूली कहासुनी को लेकर आज नामजद आरोपी ने दलित युवक को गोली मार दी। जिसके बाद लोगों ने आरोपी पर कार्यवाही को लेकर जमकर हंगामा काटा।
यह भी पढ़ें-न्याय की आस में SSP आवास के बाहर बैठी पुलिसकर्मी की पत्नी, मासूम ने लगाई गुहार
दरअसल ये घटना एटा (Etah) के जलेसर कस्बे की है। जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। मेडिकल स्टोर पर बैठे दलित युवक अनिल कुमार को आरोपी दिनेश यादव ने गोली मार दी। गोली लगते ही अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर (Baba Ambedkar) जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा से पहले दलित युवक को गोली मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। घटना के बाद पुलिस के सामने ही हंगामा शुरू हो गया। कुछ युवकों ने बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ये देख पुलिस के पसीने छूट गए। Etah पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। घटना के एक घंटे बाद नगर में रैली निकालने वाली थी। लेकिन इस वारदात की सूचना मिलने के बाद सभी लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए। दलित समाज के लोगों ने आगरा चौराहे पर जाम लगा दिया।

इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जलेसर सीओ और SHO ने मौके पर पहुँच कर लोगो को समझा बुझाकर हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल एएसपी राजकुमार सिंह,जलेसर सीओ और SHO सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जलेसर SHO डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी युवक को तमंचे सहित घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक विवाद की असली वजह क्या थी ये पता नहीं चल सका है। जलेसर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #AmbedkarJayanti