17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट से कई ट्रेनों के रूट बदले, सामने आई हादसे की वजह

Print Friendly, PDF & Email

चेन्नई। 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार की रात को तमिलनाडु के कावराईपेट्टई के पास एक ट्रेन हादसा हुआ। यहां कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (Bagmati Express) के 12 डिब्बे शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी से टकराने के बाद बेपटरी हो गए। (Bagmati Express) हादसे में 19 यात्रियों (passengers) को चोट आई है। सभी को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-बाल-बाल बची इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रैक पर रखा था बड़ा पत्थर

इनमें से चार यात्रियों (passengers) की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच दक्षिण रेलवे ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। बागमती एक्सप्रेस (Bagmati Express) के चेन्नई (Chennai) के कवरापेट्टई स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शुक्रवार को रवाना हुई धनबाद- अलेप्पी, अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस और कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर एन सिंह ने कहा, “ट्रेन (Bagmati Express) को कावरपेट्टई स्टेशन पर नहीं रुकना था। चेन्नई (Chennai) से रवाना होने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दी गई। ड्राइवर सिग्नल का सही तरीके से पालन कर रहा था। मगर ट्रेन मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चली गई। इसी गलती में यह हादसा हुआ है।” उन्होंने हादसे की जांच की बात कही है। सिंह ने कहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं है। दक्षिण रेलवे ने इस सेक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का समय बदला है।

भागलपुर रेलखंड की दो ट्रेनों गांधीधाम और जम्मूतवी एक्सप्रेस (Jammutavi Express) का रूट डायवर्ट किया गया है। 15 अक्टूबर से 22 तारीख तक दोनों ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी।09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन गौरखपुर, बढ़नी, गोंडा होकर चलेगी। जबकि 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी 15 अक्टूबर से 22 तारीख तक बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी होकर चलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने दी है।

Tag: #nextindiatimes #BagmatiExpress #Chennai

RELATED ARTICLE

close button