23.5 C
Lucknow
Monday, November 4, 2024

बाल-बाल बची इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रैक पर रखा था बड़ा पत्थर

Print Friendly, PDF & Email

जहानाबाद। बिहार (Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार की देर रात मखदुमपुर (Makhdumpur) और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हाल्ट के समीप पटरी पर बड़ा पत्थर रखकर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस (Islampur-Hatia Express) ट्रेन को पलटाने की साजिश विफल हो गई।

यह भी पढ़ें-रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिला मिट्टी का ढेर, ऐसे टला बड़ा हादसा

ट्रेन (Islampur-Hatia Express) के लोको पायलट (loco pilot) की समय रहते पत्थर पर नजर पड़ गई और उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक (emergency brakes) लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) थाना प्रभारी दीपनारायण यादव ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व ने पटरी पर पत्थर रख दिया था।

इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस (Islampur-Hatia Express) ट्रेन के लोको पायलट (loco pilot) ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी। पुलिस मौके पर पर पहुंची और पटरी से पत्थर हटाकर ट्रेन को प्रस्थान कराया। इस कारण ट्रेन 20 मिनट खड़ी रही। अब जीआरपी अज्ञात पर प्राथमिकी कर पटरी पर पत्थर रखने वाले बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।

बता दें कि इन दिनों देश में ट्रेन पलटाने की साजिश काफी बढ़ गई है। एक दिन पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रेन पलटाने का एक बड़ा षड्यंत्र सामने आया। ग्वालियर में बिरला नगर स्टेशन के पास तीसरी लाइन की पटरियों पर लोहे की मोटी छड़ें तारों से बांधकर रखी गईं। लोको पायलट (loco pilot) की सूझबूझ से मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक (emergency brakes) लगाकर रोका गया और हादसा टल गया। पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Tag: #nextindiatimes #IslampurHatiaExpress #locopilot

RELATED ARTICLE

close button