लखनऊ। भाजपा (BJP) और रालोद (RLD) के बीच संबंध मजबूत करने और उत्तर प्रदेश में पांच सीटों की चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इस बारे में बताया कि उन्हें रालोद (RLD) और भाजपा (BJP) के बीच होने वाले गठबंधन की उन्हें जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें-यूपी में सपा ने RLD से किया गठबंधन, इतनी सीटों पर डील हुई फाइनल
उन्होंने बताया कि सपा ने रालोद (RLD) के साथ सात सीटों पर समझौता किया है, जिस पर सहमति जताई गई है। सपा ने राज्यसभा में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को भेजा है और उन्हें विपक्षी गठबंधन की बैठकों में भी शामिल होने का आदेश दिया गया है। इस प्रकार सपा के साथ कोई नाराजगी या संदेह की बात नहीं है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को यूपी में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल कथित तौर पर चल रहे भाजपा और रालोद (RLD) के गठबंधन से समाजवादी पार्टी भी चिंतित है। आपको बता दें कि 19 जनवरी को ही रालोद के साथ सपा का सात सीटों पर गठबंधन हो चुका है।

रालोद (RLD) और सपा की बीच कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर सीट को लेकर अनबन है। जहां एक तरफ सपा का कहना है कि वो इन सीटों पर अपना प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह रालोद (RLD) का रखना चाहती है। वहीं, दूसरी तरफ इस स्थिति में रालोद (RLD) ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने की बात रखी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मिशन 80 की तरफ अग्रसर भाजपा भी रालोद के साथ गठबंधन करना चाहती है।
कयास लगाया जा रहा है कि मात्र एक-दो दिनों में गठबंधन की घोषणा सामने आ सकती है। आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (Jayant Chaudhary) का 12 सीटों पर खासा प्रभाव है। यही वजह है कि I.N.D.I.A और NDA दोनों ही रालोद (RLD) को अपने में शामिल करना चाहते हैं। इस हिसाब से रालोद (RLD) जिस गठबंधन में जाएंगे उसका पलड़ा पश्चिमी यूपी में भारी होगा।
Tag: #nextindiatimes #RLD #BJP #election