23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

ब्रिटेन चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, इस पार्टी को मिला बहुमत

Print Friendly, PDF & Email

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की बड़ी जीत हुई है। 14 साल बाद कंजरवेटिव पार्टी को सत्ता से बाहर करते हुए लेबर पार्टी (Labour Party) सरकार बनाने जा रही है। ब्रिटेन (Britain) के 650 सदस्यों वाले निचले सदन (House of Commons) में बहुमत के लिए 326 सीटें जीतना जरूरी होता है। इस बार चुनाव में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को करारी हार मिली है।

यह भी पढ़ें-BJP की समीक्षा बैठक में जमकर हुई मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज

अभी तक के रुझानों में कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी (Labour Party) 326 सीटों पर आगे है, जबकि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पार्टी को सिर्फ 60 सीटें मिली हैं। इससे कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है। कंजरवेटिव पार्टी की स्कॉटिश नेता रूथ डेविसन ने अपनी पार्टी की बड़ी हार को एक ‘नरसंहार’ बताया है। डेविसन ने कहा कि अब इसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं है, यह एक नरसंहार है।

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने आखिरी समय तक मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी (Labour Party) को चुनने से अधिक टैक्स लगेंगे लेकिन ये काम नहीं आ सका और लोगों ने उनको नकार दिया। सभी सीटों के नतीजे आने से पहले ही स्टार्मर की लेबर पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए स्टार्मर को जीत की बधाई दी हैं।

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने समय से पहले चुनाव कराकर अपनी ही पार्टी में कई लोगों को चौंका दिया था। उनको उम्मीद थी कि उससे उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी ओर उपकरण निर्माता और एक नर्स के बेटे कीर स्टार्मर ने वित्तीय संकट के बाद मितव्ययिता उपायों, ब्रेक्सिट (Brexit) उथल-पुथल और जीवन-यापन संकट के बाद ‘राष्ट्रीय नवीनीकरण के एक दशक’ का वादा करते हुए लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया, जिसमें वो कामयाब रहे।

Tag: #nextindiatimes #RishiSunak #Britain

RELATED ARTICLE

close button