एटा। एटा (Etah) जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के नगला गोधी गांव में नापतौल करने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान टीम के साथ मारपीट की गई और तहसीलदार की सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। तहसीलदार और राजस्व टीम के सदस्यों को बमुश्किल अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें-एटा में सपा नेता के ईंट भट्ठे पर फिर से एक्शन, जलते भट्ठे पर डलवाया पानी
हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की। इस घटना में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके परिजनों पर आरोप लगे हैं। अलीगंज तहसीलदार की लिखित शिकायत के आधार पर 2 दर्जन नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए।
उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल को अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी, जिसके बाद राजस्व टीम पैमाइश करने नगला गोधी गांव गई थी। इसी दौरान एक पक्ष भड़क गया और राजस्व कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे चारपाई और लकड़ी के गट्ठर लगाकर रास्ता रोकने का भी प्रयास किया।

तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि पैमाइश के दौरान ग्रामीणों ने मौके पर आकर विरोध किया और सरकारी कागजात फाड़ दिए। इसके अलावा गाड़ी पर पथराव करते हुए शीशा तोड़ दिया और जान लेने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला किया। लेखपाल की ओर से आरोपी बनाए गए गीतम सिंह का आरोप है कि राजस्व टीम ने उसकी पैतृक जमीन पर पैमाइश शुरू की तो परिजन ने विरोध जताया। इस बात से नाराज होकर राजस्व टीम ने पीटना शुरू कर दिया। इसी बात से नाराज होकर ग्रामीण मौके पर आ गए और पथराव कर दिया।
(रिपोर्ट- हर्षित कुमार, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #Crime




