17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आयु सीमा में मिली छूट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। रेलवे (Railway) असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (Candidates) के लिए अहम सूचना है। रेलवे (Railway) मंत्रालय ने इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा (age limit) में छूट का एलान किया है। इसके तहत अब 33 वर्ष के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-बिहार के बाद झारखंड में कुछ बड़ा होने के संकेत, सियासी हलचल तेज

उम्मीदवारों (Candidates) को ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है। बता दें कि पहले इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष थी, जिससे अब रेलवे (Railway) मंत्रालय ने बढ़ाकर 33 कर दिया था। यह फैसला कोविड काल में अभ्यर्थियों (Candidates) को आवेदन करने के मौके नहीं मिलने के चलते लिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी, जो कि 19 फरवरी, 2024 तक चलेगी। इस अवधि में उम्मीदवारों (Candidates) को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस (application process) पूरा करना होगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे (Railway) रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से देश भर में स्थित विभिन्न जोन में कुल 5696 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। रेलवे (Railway) एलपी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों (Candidates) को बतौर शुल्क 500 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये है।

RRB Railway ALP Bharti: Big relief to the candidates of Assistant Loco Pilot  Recruitment 3 years relaxation in age limit announced - RRB Railway ALP  Bharti: असिस्टैंट लोको पायलट भर्ती के अभ्यर्थियों

रेलवे (Railway) में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती निकालने के बाद अब जल्द ही टेक्नीशियन (Technician) के पदों पर भी वैकेंसी निकाली जाएगी। जल्द ही इस वैकेंसी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अंतिम तारीख तक सहित अन्य जानकारी भी मालूम चल सकेगी। अभ्यर्थियों (Candidates) को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

Tag: #nextindiatimes #Railway #Candidates #application

RELATED ARTICLE

close button