26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

कोहनी के कालेपन को ऐसे करें कम, नुस्खा जानकर कहेंगे ‘पहले क्यों नहीं बताया’!

लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे की खूबसूरती (beauty of the face) के साथ-साथ पूरे शरीर को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। हर लड़की की चाहत होती है कि वह सर के बाल (hair) से लेकर पैरों के नाखून तक सब कुछ साफ सुथरा हो। लेकिन अधिकतर लड़कियां ऐसी है जो अपनी कोहनी (elbows) के और गर्दन के कालेपन की वजह से काफी परेशान रहती है।

यह भी पढ़ें-डाइट में शामिल कर लें बस ये एक चीज, 5 गुना तेजी से बढ़ेंगे आपके बाल

कुछ लड़कियां कोहनी (elbows) का कालापन दूर करने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती है लेकिन इनमें से कुछ को असर नहीं हो पाता है। अगर आप भी कोहनी के कालेपन की वजह से काफी परेशान हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट (beauty expert) के बताए एक ऐसे पेस्ट के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप कालेपन को कम कर सकती हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक कोहनी (elbows) पर जमा कालापन हर लड़की की खूबसूरती को कम कर देता है, जिससे वह अक्सर परेशान रहती है और अपनी पसंद के कपड़े भी नहीं पहन पाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं। कोहनी (elbows) पर जमे कालेपन को कम करने के लिए आप घर पर यह खास पेस्ट तैयार कर सकती हैं।

इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक साफ कटोरी में दही लेना है। दही के अंदर आप दो चम्मच चीनी मिला दे, फिर इसमें शहद और मलाई दोनों को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर ले। जब यह सब मिल जाए, तब इसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी ऐड कर दें। इस पेस्ट को अच्छी तरह फैट ले और ढाककर 5 मिनट के लिए रख दें। 5 मिनट के बाद आप इस पेस्ट को कोहनी पर लगा लें और 10 मिनट के लिए लगा कर रखें। 10 मिनट बाद आप हाथ में गुलाब जल लेकर हल्के हाथों से कोहनी की मसाज कर सकती है। इससे आपको काफी आराम देखने को मिलेगा। आप इस पेस्ट का इस्तेमाल घुटने के कालेपन के लिए भी कर सकती है।

Tag: #nextindiatimes #beautytips #elbows

RELATED ARTICLE

close button