24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

लाल मिर्च जितनी तीखी उतनी ही सेहत के लिए भी है फायदेमंद

हेल्थ डेस्क। कई लोग लाल मिर्च (red chilli) को अवाॅइड करते हैं क्योंकि यह खाने में बेहद तीखी (spicy) होती है। लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि सेहत (health) के लिए लाल मिर्च (red chilli) किसी वरदान से कम नही है। लाल मिर्च के सेवन से आपकी उम्र बढ़ती है। यदि आप लंबी उम्र (long life) चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में लाल मिर्च (red chilli) को शामिल करना होगा।

यह भी पढ़ें-टूटते और बेजान बालों से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये आसान से टिप्स

हालांकि यह तो आप जानते ही होंगे कि अधिकता किसी भी चीज की अच्छी नही होती। इसलिए लाल मिर्च (red chilli) का सेवन भी आप उतना ही करें जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े। दिन भर में 10 से 12 ग्राम लाल मिर्च (red chilli) का ही सेवन हितकर माना जाता है। इससे अधिक मात्रा में सेवन करने से बदहजमी, जलन, पेट (stomach) में दर्द और दस्त की शिकायत हो सकती है। लाल मिर्च (red chilli) का इस्तेमाल व्यंजन का जायका भी बढ़ाता है।

लाल मिर्च (red chilli) में कैप्साइसिन (Capsaicin) पाया जाता है जो धमनियों में बनने वाली खतरनाक फैटी प्लाक (thick plaque) के निर्माण में शामिल सूजन और अन्य हानिकारक प्रक्रियाओं को कम करने में मदद कर सकता है। लाल मिर्च (red chilli) में एंटीऑक्सिडेंट कैरोटेनॉयड्स (Antioxidant carotenoids) भी पाया जाता है जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। एक शोध में यह बताया गया है कि जो लोग नियमित रूप से लाल मिर्च का सेवन करते हैं। उन्हें ह्वदय से संबंधित बीमारियां भी कम होती है। इसके साथ ही कैंसर (cancer) से लड़ने में भी लाल मिर्च मददगार साबित होता है।

लाल मिर्च (red chilli) में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-कैंसर (cancer), एंटी-इंफ्लेमेटरी और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने वाले गुण पाए जाते हैं। वहीं लाल मिर्च (red chilli) के सेवन से फैट भी कम होता है। जिससे आपका वजन नियंत्रित रहता है। लाल मिर्च (red chilli) के सेवन से पाचन क्रिया (digestive system) मजबूत होती है जिससे भूख न लगने की समस्या भी खत्म हो जाती है। लाल मिर्च खाने के बाद व्यक्ति पानी अधिक पीता है जिससे मूत्र की मात्रा अधिक हो जाती है और शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते है।

Tag: #nextindiatimes #redchilli #health

RELATED ARTICLE

close button