19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

सामने आई ट्रंप पर हमला करने की वजह, इस पार्टी से जुड़ा था हमलावर

Print Friendly, PDF & Email

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या की कोशिश के बाद जो बाइडन (Joe Biden) ट्रंप के सहयोगियों के निशाने पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (Matthew Crooks) के रूप में हुई है, जो रिपब्लिन पार्टी से जुड़ा हुआ था। उधर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमला करने वाले थॉमस मैथ्यू क्रूक्स (Matthew Crooks) का नया वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो में वह अपना नाम बता रहा है। इसके बाद वह कहता कि उसे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रिपब्लिकन से नफरत है। मैथ्यू (Matthew Crooks) के सोशल मीडिया को खंगाला जा रहा है। आरोपी क्रूक्स पेंसिल्वेनिया राज्य के बेथेल पार्क का रहने वाला था। यह जगह ट्रंप (Donald Trump) की रैली से करीब 35 मील दूर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स (Matthew Crooks) ने 2022 में स्नातक पास किया था। सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने जवाबी कार्रवाई में मैथ्यू को ढेर कर दिया है।

क्रूक्स (Matthew Crooks) एआर-15 राइफल से ट्रंप (Donald Trump) पर हमला कर रहा था। हालांकि सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने क्रूक्स (Matthew Crooks) को मार गिराया। FBI ने कहा कि संदिग्ध ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच पर कई गोलियां चलाईं थी। बंदूकधारी ट्रंप (Donald Trump) को गोली मारने के लिए बंदूकधारी काफी करीब पहुंच गया था। हालांकि इसे सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी विफलता के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि बंदूकधारी लगभग ‘200 से 250 गज’ की दूरी पर था, जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (Donald Trump) अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) के मतदाता डेटाबेस के मुताबिक क्रूक्स रिपब्लिकन के रूप में मतदान करने की खातिर पंजीकृत था। अमेरिकी चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से यह जानकारी सामने आई है कि थॉमस क्रूक्स (Matthew Crooks) के रूप में एक दानकर्ता ने जनवरी 2021 में प्रोग्रेसिव टर्नआउट प्रोजेक्ट नामक एक राजनीतिक कार्रवाई समिति को 15 डॉलर का दान किया था। यह समूह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की पार्टी डेमोक्रेटिक से जुड़ा है।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #MatthewCrooks

RELATED ARTICLE

close button