22 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

सस्ता हो गया Realme का 7000 mAh बैटरी वाला 5G फोन, देखें कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme जल्द ही P-सीरीज के तहत एक 10001 mAh बैटरी वाला नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस लॉन्च से पहले कंपनी इस सीरीज के मौजूदा मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस बीच, Realme P4x 5G अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहा है। Flipkart की रिपब्लिक डे सेल के दौरान यह फोन सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें-Realme P4x 5G फोन की लांच से पहले सामने आई कीमत, देखें फीचर्स

आमतौर पर इस फोन की कीमत लगभग ₹18,000 होती है, लेकिन अब आप इसे सेल के दौरान ₹15,000 से कम में खरीद सकते हैं। इस फोन की एक बड़ी खासियत इसकी 7000 mAh की बड़ी बैटरी है। साथ ही इस डिवाइस में Dimensity Ultra प्रोसेसर और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है। इस Realme डिवाइस की ओरिजिनल कीमत ₹17,999 है।

इसके अलावा, अगर आप डेबिट कार्ड से डिवाइस खरीदते हैं तो नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वहीं, अगर आप अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आपको ₹12,150 तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। हालांकि, यह एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगी। अगर आप डेबिट कार्ड से डिवाइस खरीदते हैं तो नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Realme P4x 5G एक बजट-फ्रेंडली, दमदार परफॉर्मेंस देने वाला शानदार 5G फोन है जिसे दिसंबर 2025 में लॉन्च किया गया था। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर है। साथ ही इस फोन में 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 6.72-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, पानी/धूल से बचाने के लिए IP64 रेटिंग और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल रही है।

Tag: #nextindiatimes #Realme #Technology

RELATED ARTICLE

close button