29.2 C
Lucknow
Thursday, October 2, 2025

Realme 15x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, बेहतरीन है कैमरा; मिलेगी IP69 रेटिंग

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया स्मार्टफोन Realme 15x 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 7,000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। यह फिलहाल कंपनी की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है। कंपनी ने इस फोन को तीन अलग-अलग कलर और अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया है।

यह भी पढ़ें-आने वाला है Motorola का नया Moto X70 Air, iPhone Air को देगा टक्कर

इस डिवाइस की मोटाई 8.28mm है और यह मीडियाटेक चिपसेट और एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कीमत की बात करें तो Realme 15x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है जिसमें आपको 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिल जाता है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस रियलमी डिवाइस में 6.8 इंच का सनलाइट डिस्प्ले है, जो एक HD+ डिस्प्ले है। डिवाइस में 144hz तक का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। फोन में आई प्रोटेक्शन मोड, स्लीप मोड, स्क्रीन रिफ्रेश रेट स्विचिंग और स्क्रीन कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स भी हैं।

कैमरे फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 AI कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए भी फोन में 50-मेगापिक्सल का OmniVision OV50D40 कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस में 60W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7,000mAh की बैटरी है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6nm पर बेस्ड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर मिल जाता है। डिवाइस में ARM माली-G57 MC2 GPU भी दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Realme15x5G #technology

RELATED ARTICLE

close button