स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार हार से परेशान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की अब टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ब्रेक ले लिया है। हालांकि इस खिलाड़ी का इस सीजन में अभी तक प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
यह भी पढ़ें-मुंबई ने RCB से 7 विकेट से जीता मैच, ईशान-सूर्या ने खेली तूफानी पारी
मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी (RCB) की करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए इस खबर का खुलासा किया। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को इस सीजन खराब फॉर्म की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स के खिलाफ तो वह प्लेइंग-11 तक का हिस्सा नहीं थे। विल जैक्स ने उनकी जगह प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी। मैच के बाद मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने समझाया कि उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को खुद किसी और को आजमाने के लिए कहा था।

इस सीजन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अभी तक बेहद खराब फॉर्म में दिखे थे। हर मैच में मैक्सवेल टीम को निराश कर रहे थे। एक भी मैच में उनके बल्ले से कोई भी अच्छी पारी नहीं निकली थी। जिसके बाद मैक्सवेल पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे थे। इस सीजन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5.33 की औसत और 94.11 की स्ट्राइक-रेट से केवल 32 रन बनाए थे। इस दौरान मैक्सवेल तीन बार डक पर आउट भी हुए।
आरसीबी (RCB) के लिए ये सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है टीम अभी तक 7 में से 6 मैच हार चुकी है। आरसीबी को अभी तक महज एक ही जीत मिली है। प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। यहां से एक और हार आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ से बाहर कर देगी। आईपीएल 2024 से ब्रेक लेने से पहले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि यह मेरे लिए आसान निर्णय था कि अब मेरी जगह टीम में किसी और को मौका दिया जाए। मेरे लिए खुद को थोड़ा मानसिक और शारीरिक आराम देने की जरूरत है।
Tag: #nextindiatimes #RCB #GlennMaxwell #IPL