एंटरटेनमेंट डेस्क। ग्लैमर से भरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों की सेफ्टी पर हमेशा से ही एक सवाल उठते आए हैं। कास्टिंग काउच या फिर सेट पर एक्ट्रेसेस के साथ बदसलूकी का मामला अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। 90 के दशक में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी खुद की सेफ्टी के लिए सावधानियां बरती थीं।
यह भी पढ़ें-गोविंदा की इस हरकत पर चढ़ गया था संजय दत्त का पारा, गुस्से में देने लगे थे गाली
रवीना टंडन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल चुराया है। 90 के दशक में वह सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। हाल ही में रेणुका शहाणे ने बताया है कि रवीना खुद के बचाव के लिए क्या एहतियात करती थीं।
रेणुका शहाणे ने रवीना टंडन से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह आउटडोर शूट के लिए हर दिन अपना होटल रूम चेंज करती थीं, ताकि वह दरिंदों से खुद को बचा सके। बकौल एक्ट्रेस, “रवीना एक बड़ी हीरोइन थीं और वह इंडस्ट्री से ही थीं, लेकिन उन्होंने मुझे बताया था कि आउटडोर शूट के दौरान हम हर दिन कमरे बदलते थे ताकि किसी को पता न चले कि हम किस कमरे में रुके हैं। ताकि वे आकर कोई प्रॉब्लम क्रिएट न करें।”

उनका कहना था कि एक्ट्रेसेस के दरवाजे पर अक्सर रात में मेल एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स वगैरह दस्तक देते थे और सावधानियां भी काम नहीं आती थीं। रेणुका यह सुनकर एकदम शॉक हो गई थीं। रेणुका ने इसी इंटरव्यू में रिवील किया कि एक शादीशुदा प्रोड्यूसर ने उन्हें साड़ी ब्रांड का एंबेसडर बनाने के लिए एक महीने तक उनके साथ रहने की शर्त रखी थी। वह इसके लिए उन्हें पैसे देने के लिए भी तैयार था।
Tag: #nextindiatimes #RaveenaTandon #Entertainment




