24.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

असली सोने से बनेगा फिल्म ‘रामायण’ के रावण का कॉस्ट्यूम, इतनी होगी कीमत

मुंबई। फिल्म रामायण (Ramayana) में रावण (Ravana) के किरदार को हूबहू दिखाने के लिए सबसे जरुरी चीज कॉस्ट्यूम (costume) को लेकर नई खबर सामने आ रही है। मेकर्स ने रावण (Ravana) के कॉस्ट्यूम को सोने से बनवाने की बात कही है। बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि यश के लिए जो कपड़े बन रहे है वो असली सोने के होंगे।

यह भी पढ़ें-​नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर यश जो कास्ट्यूम (costume) पहनने वाले है वो असली सोने से बनीं होगी। बता दें कि पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण (Ravana) के साम्राज्य को “सोने की लंका” के नाम से जाना जाता था और लंकापति रावण भी सभी सोने की वस्तुएं धारण करता था जिसको देखते हुए फिल्म रामायण (Ramayana) में रावण (Ravana) का किरदार निभाने वाले एक्टर को भी सभी असली सोने के गहने पहनाए जाएंगे।

बॉलीवुड सितारों से भरी इस फिल्म (Ramayana) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे वहीं पल्लवी मां सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें इस फिल्म में लारा दत्ता (Lara Dutta) कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे।

इन सभी किरदारों की कॉस्ट्यूम (costume) की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत को सौंपी गई है, जिन्होनें पहले भी फिल्म ‘पद्मावत’, ‘हाउसफुल 4’ और सीरीज ‘हीरमंडी: द डायमंड बाजार’ में कॉस्ट्यूम (costume) डिजाइन कर अपना जौहर दिखाया है। इस बीच हाल ही में खुलासा हुआ कि रामायण (Ramayana) 835 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बन रही है।

Tag: #nextindiatimes #Ramayana #costume

RELATED ARTICLE

close button