32.2 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

रणवीर सिंह ने खरीदी करोड़ों की Hummer EV, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

ऑटो डेस्क। लग्जरी कार और SUV के शौकीन फिल्म स्टार रणवीर सिंह ने अपने लिए पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदी है, जिसका नाम GMC Hummer EV है। भारत में जीएमसी की इस आइकॉनिक एसयूवी को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन फ्राइडे नाइट्स कार जैसे कुछ प्राइवेट एक्सपोर्टर द्वारा इसे भारत मंगाकर बेचा जाता है। माना जा रहा है कि धुरंधर फिल्म स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भारत में जीएमसी हमर ईवी के पहले खरीदार है और खास तौर पर सिलेब्रिटी।

यह भी पढ़ें-Triumph Scrambler 400 XC के ट्यूबलेस टायर की बढ़ गई कीमत

भारतीय बाजार में जीएमसी हमर ईवी (Hummer EV) के एसयूवी मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री नहीं की जाती है, इसके इम्पोर्ट किया जाता है और भारत में जितने भी इसकी गाड़ियां चला रहे हैं, उन्होंने इसी रास्ते को फॉलो किया है। GMC Hummer EV को ग्लोबल लेवल पर दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो 2X और 3X है।

इसके 2X वेरिएंट में ड्यूल-अल्टियम मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जाता है, जो 625 bhp की पावर जनरेट करती है। इसका 3X वेरिएंट 830 bhp और 15,592 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने 3X वर्जन को खरीदा है। यह कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है, इसमें एक बड़ी 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, GMC सुपर क्रूज, 13.4-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें क्रैब वॉक फीचर मिलता है, जिसकी मदद से गाड़ी तिरछी भी चल सकती है। यह कार एक्सट्रैक्ट मोड में एयर राइड अडैप्टिव सस्पेंशन का इस्तेमाल करके ग्राउंड क्लियरेंस को लगभग 6 इंच तक बढ़ा सकती है और यह करीब 810 मिमी गहरे पानी को आसानी से पार कर जाती है। इसमें बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी में 178 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज होने पर 505 किमी की रेंज देती है।

Tag: #nextindiatimes #GMCHummerEV #automobile

RELATED ARTICLE

close button