एंटरटेनमेंट डेस्क। रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनकी अधिकतर फिल्में हिट साबित हुई हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस काजोल भी रानी की कजिन हैं।
यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस
बता दें कि साल 1996 में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने बंगाली फिल्म ‘बिएर फूल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। वहीं इसी साल उन्होंने फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। भले ही आज के समय में लोगों को रानी मुखर्जी की आवाज बहुत पसंद आती हो, लेकिन एक समय पर इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में उनकी आवाज ही सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनी थी।

दरअसल, रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की आवाज के कारण शुरूआत में फिल्म निर्माता उनको रिजेक्ट कर देते थे। तो वहीं फिल्म ‘गुलाम’ में आमिर खान, निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट को एक्ट्रेस की आवाज पसंद नहीं आई थी, जिस कारण उनके किरदार के लिए आवाज डब करवाई गई थी। साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ रानी मुखर्जी के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) जब महज 10 साल की थीं, तो उस दौरान बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान ने उनको फिल्म ऑफर की थी। तब रानी के पिता राम मुखर्जी ने यह कहकर मनाकर दिया था कि वह अभी बहुत छोटी हैं। बता दें कि इस फिल्म का नाम ‘आ गले लग जा’ था, जोकि साल 1994 में रिलीज हुई थी।
Tag: #nextindiatimes #RaniMukherjee #Entertainment