एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘रामायण‘ (Ramayana) आने से पहले विवादों में फंसी हुई है। इस फिल्म की शुरुआत से ही कई पंगे हो रहे हैं। पहले फिल्म से स्टार्स के लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गए और अब फिल्म ही कानूनी पचड़े में आ गई है।
यह भी पढ़ें-नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार
आपको बता दें जब से फिल्म (Ramayana) के बारे में जानकारी बाहर आई है तभी से इसका नाम विवादों से जुड़ा हुआ है। पहले तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को फिल्म में राम के किरदार में लेने पर ही लोगों ने विरोध किया था। वहीं, अब निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) कानूनी मुश्किलों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर अब मतभेद चल रहे हैं।
फिल्म का प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस ‘अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी’ (Allu Mantena Media Ventures LLP) अब ‘प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ (Prime Focus Technologies Limited) से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। कहा जा रहा है कि सारा विवाद फिल्म के टाइटल (Ramayana) को लेकर छिड़ा है। लड़ाई का मुद्दा है कि फिल्म के टाइटल के राइट्स किसे मिलने चाहिए।
दरअसल, अप्रैल 2024 से ही इसे लेकर नेगोशिएशन चल रही थी लेकिन अधूरी पेमेंट के चक्कर में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का एग्रीमेंट पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब ‘अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी’ का दावा है कि फिल्म के टाइटल ‘रामायण’ (Ramayana) के राइट्स अब उन्हीं के पास रहेंगे। इतना ही नहीं ‘प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ द्वारा इसके इस्तेमाल और शोषण को उनके कॉपीराइट अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #Ramayana #RanbirKapoor