29.1 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

लखनऊ में राजनाथ सिंह लगाएंगे हैट्रिक, मोहनलालगंज में कौशल किशोर पिछड़े

लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरी सीट मोहनलालगंज से बीजेपी (BJP) के कौशल किशोर (Kaushal Kishore) सपा के आरके वर्मा से पीछे चल रहे हैं। दोनों ही सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 18045 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि मोहनलालगंज सीट पर बीजेपी (BJP) के कौशल किशोर (Kaushal Kishore) सपा के आरके वर्मा से 40073 वोट से पीछे चल रहे हैं। यूपी में इस बार इंडिया गठबंधन NDA को कड़ी टक्कर दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) बीजेपी (BJP) का गढ़ मानी जाती है।

इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लगातार जीतकर संसद पहुंचे। उसके बाद लालजी टंडन और पिछले दो बार से राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ (Lucknow) के सांसद हैं। बीजेपी (BJP) ने तीसरी बार उन्हें मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और इंडी गठबंधन के रविदास मल्होत्रा मैदान में हैं। राजधानी लखनऊ की सीट के लिए कहा जाता है कि चाहे कोई भी मैदान में हो बीजेपी (BJP) के लिए यहां केकवॉक ही रहता है।

हिंदू और मुस्लिम आबादी के बावजूद इस सीट पर बीजेपी (BJP) का दबदबा कई दशकों से कायम हैं। इस बार भी एग्जिट में लखनऊ की सीट बीजेपी (BJP) के खाते में जाती दिखाई दे रही है। पिछली बार राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करीब साढ़े तीन लाख वोटों से जीते थे। इस बार बीजेपी (BJP) की तरफ से दवा किया जा रहा है कि जीत का अंतर 5 लाख से अधिक होगा। अब इन दावों में कितनी सच्चाई हैं, इसका पता तो 4 जून यानी मंगलवार को ही चलेगा जब मतों की गिनती शुरू होगी। हालांकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का भी दावा है कि इस बार लखनऊ में उसकी जीत तय है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #RajnathSingh

RELATED ARTICLE

close button