23.5 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने पर भड़के राहुल-सोनिया, सरकार पर खूब बरसे

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के बैंक खाते फ्रीज होने पर भड़के राहुल और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) खूब भड़के हुए हैं। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मोदी सरकार को खूब भला बुरा कहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावी चंदा के जरिए अपने अकाउंट (account) भर लिए हैं।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले कांग्रेस के सभी अकाउंट फ्रीज, 210 करोड़ रिकवरी के आदेश

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हर तरफ केवल बीजेपी का विज्ञापन दिख रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) के अकाउंट (account) को सीज कर दिया गया है। खरगे ने बीजेपी (BJP) पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कंपनियों से किस तरह पैसे लिए हैं ये बताना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) का हर जगह फाइव स्टार दफ्तर है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कारण चुनावी बॉन्ड पर बड़ी सच्चाई सामने आई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता पक्ष ये नहीं चाहता कि हर कोई बराबरी से चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़े इसलिए विपक्ष को कम चुनावी चंदा मिला और हमें जो मिला वो हमारे अकाउंट (account) फ्रीज कर दिए गए।

कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी खरगे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि देश के पीएम द्वारा कांग्रेस के फंड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के अकाउंट (account) से भी पैसे लिए जा रहे हैं। यह लोकतंत्र का उल्लंघन है। आयकर विभाग की तरफ से हमें 210 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है।

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि हम पैसों की कमी के चलते चुनावी प्रचार नहीं कर पा रहे। आज हम रेलवे टिकट नहीं खरीद सकते, अपने नेता को एक शहर से दूसरे शहर नहीं भेज सकते। कांग्रेस (Congress) के सारे बैंक अकाउंट (account) फ्रीज कर दिए गए। हम लोग प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। ये कांग्रेस (Congress) के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई है। ये अपराध हिंदुस्तान के पीएम कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए, लेकिन चुनाव आयोग ने मुंह तक नहीं खोला।

Tag: #nextindiatimes #Congress #bjp #account

RELATED ARTICLE

close button