संभल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संभल (Sambhal) दौरे के लिए बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ दिल्ली से निकल चुके हैं। हालांकि रास्ते भर में पुलिस तैनात की गई है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया गया है। गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जबकि कांग्रेस का कहना है कि पांच लोगों के साथ संभल जाने की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें-संभल हिंसा मामले में संसद में हंगामा, अखिलेश ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उनकी सिक्योरिटी भी मौजूद है। उधर संभल (Sambhal) में धारा 163 लागू है। बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संभल (Sambhal) जाने से रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे नौ पर बैरियर लगा दिए हैं। एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही है। पुलिस जांच की वजह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे नौ पर भीषण जाम लग गया है। पुलिस ने कई लेयर में बैरियर लगाए हैं।

मौके पर कांग्रेस (Congress) के सैकड़ो कार्यकर्ता जुटे हैं। कार्यकर्ता हाईवे पर खड़े होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दिल्ली से गाजियाबाद (Sambhal) की दिशा में सुबह आठ बजे से जाम लगा है। यूपी गेट की ओर जाने वाले साहिबाबाद के लिंक रोड रोड पर भी जाम लग गया है। सुबह ड्यूटी जाने वाले ज्यादातर लोग जाम में फंसे हैं। उन्हें वाहनों के रेंग-रेंगकर चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर यूपी गेट के पास दिल्ली से संभल जा रहे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने रोका था। सवा 12 बजे से एक बजे तक उनकी गाड़ी डीएमई पर खड़ी रही। इस दौरान कांग्रेस (Congress) नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Tag: #nextindiatimes #Sambhal #RahulGandhi