20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, ATC नहीं दे रहा क्लीयरेंस; जानें वजह

Print Friendly, PDF & Email

गोड्डा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का चॉपर झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा में फंस गया है। जानकारी के मुताबिक एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि PM मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलिकॉप्टर (helicopter) को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

बता दें कि गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा हाई स्कूल मैदान में राहुल गांधी की सभा हुई। इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलीकॉप्टर (helicopter) को सभा स्थल पर रोक दिया गया है। पूरी भीड़ भी राहुल के साथ खड़ी हो गई है। महागामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर (helicopter) को रोके जाने पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी आलोचना की है।

अब इस घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चॉपर (helicopter) के अंदर बैठे हुए हैं और गोड्डा से रवाना होने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। हेलीपैड के आसपास राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में कई जवान खड़े हुए हैं।

महागामा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का चॉपर सिर्फ इसलिए रोका गया कि प्रधानमंत्री देवगढ़ में हैं। राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई। प्रोटोकॉल है जिसे हम समझते हैं लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई। यह स्वीकार्य नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #helicopter

RELATED ARTICLE

close button