29 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

‘राहुल गांधी की 10 हजार KM की यात्रा ने बनाया माहौल’: अलका लांबा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने भारत गठबंधन (Indi Alliance) की जीत को लेकर बयान दिया है। अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 10 हजार किलोमीटर की यात्रा ने इस देश का माहौल बदलने का काम किया है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: मतगणना के बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, जमकर हुई मारपीट

इंडी गठबंधन (Indi Alliance) हमारा बहुत बड़ा प्रयास था, जो सफल भी होता दिख रहा है। हमने वोटों को बंटने नहीं दिया, मुद्दों पर बात की। हमने देश के संविधान (constitution), देश के लोकतंत्र और देश को एकजुट रखने के लिए पूरी लड़ाई लड़ी, जिसे हम रुझानों में जीतते हुए देख रहे हैं। अलका लांबा (Alka Lamba) ने पंजाब और दिल्ली को लेकर कहा कि पंजाब की 13 सीटें भारत गठबंधन को आने वाली हैं।

दिल्ली की सभी सात सीटें और हरियाणा की सभी 10 सीटें इंडी गठबंधन (Indi Alliance) को आने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 10 बजे तक पीएम मोदी (PM Modi) वाराणसी में पिछड़ते नजर आ रहे थे। संभव है कि कांटे की टक्कर हो और संभव है कि वह कुछ वोटों से आगे निकल जाएं। पीएम मोदी (PM Modi) का वाराणसी में पिछड़ना ही इस बात का संकेत है कि लोगों ने उन्हें शुरुआती दौर में ही नकार दिया है।

इसके अलावा अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और इंडी गठबंधन (Indi Alliance) की बैठक में हमने 295 का आंकड़ा दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि हम उससे आगे जा रहे हैं। देश में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 10 सालों में लोगों ने बहुत कुछ सहा है। उम्मीद है कि तूफान और तबाही थमने वाली है।

Tag: #nextindiatimes #AlkaLamba #IndiAlliance

RELATED ARTICLE

close button