कानपुर। कानपुर (Kanpur) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। इस सब के बीच एक ऐसी होर्डिंग (hoarding) वायरल हो रही है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘श्रीकृष्ण’ और अजय राय (Ajay Rai) को ‘अर्जुन’ बताया गया है।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि केस में कोर्ट ने मंजूर की जमानत
बता दें कि इस होर्डिंग (hoarding) को कांग्रेस नेता एडवोकेट संदीप शुक्ला ने लगवाया है। उनका कहना है कि जिस तरह महाभारत में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्ध जितवाया था, वैसे ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भाजपा से मुकाबले में चुनाव जीतेंगे। उत्तरप्रदेश में वह अजय राय के सारथी बने हैं। यह होर्डिंग (hoarding) कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज के पास राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला ने यह होर्डिंग लगवाई है।

उधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कृष्ण वाले पोस्टर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने नहीं जाते हैं और पोस्टर में खुद को भगवान श्रीकृष्ण बता रहे हैं। दो दिनों के ब्रेक के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 24 और 25 फरवरीको पश्चिम यूपी में न्याय यात्रा निकालेंगे। इसके बाद इस यात्रा पर 6 दिन का ब्रेक होगा, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विदेश यात्रा पर रहेंगे। राहुल गांधी 26 फ़रवरी से 1 मार्च तक लंदन दौरे पर रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा रायबरेली से लखनऊ पहुंची थी, जहां उन्होंने घटाघर इलाके में रोड शो किया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिनों के ब्रेक यानी अब 24 फ़रवरी की सुबह मुरादाबाद से फिर यात्रा शुरू करेंगे। उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों को कवर करते हुए यात्रा राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर में रुकेगी।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #congress #kanpur