28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

संसद सुरक्षा में चूक मामले पर बोले राहुल गांधी, कहा-‘बेरोजगारी है कारण’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा (Parliament security) में हुई चूक मामले पर राहुल गांधी ने बयान दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संसद में सुरक्षा चूक हुई है, ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी (unemployment) है।

यह भी पढ़ें-संसद सुरक्षा चूक मामले में BJP सांसद पर लटकी तलवार, हो सकती है पूछताछ

संसद की सुरक्षा में सेंध पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले को बेरोजगारी और महंगाई से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा की सुरक्षा (Parliament security) में सेंध हुई है। ऐसा क्यों हुआ क्योंकि देश में सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी (unemployment) का मुद्दा है। मोदी जी की पॉलिसी के कारण हिंदुस्तान को युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस घटना के पीछे भी बेरोजगारी और महंगाई कारण है।

Parliament Security Breach Accused Amol Shinde Mother Says He Wants To Join  Army | '...सेना में जाना चाहता था', संसद में हंगामा मचाने वाले अमोल शिंदे  की मां और पिता ने की

कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ, देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। वहीं संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, “यह गंभीर मामला है और इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते…यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।”

Tag: #nextindiatimes #Parliamentsecurity #RahulGandhi #unemployment

 

RELATED ARTICLE

close button