35.1 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

अमेठी से स्मृति ईरानी की हार पर राहुल गांधी बोले ये बात…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में इंडिया गठबंधन द्वारा प्रशंसनीय प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी का घमंड समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें-अमेठी से हार रहीं स्मृति ईरानी, काम कर गई प्रियंका गांधी की ये रणनीति

इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पत्रकारों ने भी कई सवाल किए। एक सवाल में पूछा कि अमेठी (Amethi) में किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) जीत गए लेकिन जब कांग्रेस ने उन्हें अमेठी से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के विरोध में चुनावी मैदान में उतारा था, तब बीजेपी नेताओं ने कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) डर गए हैं।

इस पर राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, बीजेपी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो लोगों की रिस्पेक्ट नहीं करती है। बीजेपी को नहीं पता है कि किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) पिछले 40 सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। उनका अमेठी (Amethi) की जनता से पुराना नाता रहा है। वो अमेठी की जड़ों से वाकिफ हैं। इस तरह से अमेठी की जनता ने बीजेपी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का करारा जवाब दिया है।

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में अमेठी से बीजेपी ने जहां स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं, कांग्रेस ने राहुल (Rahul Gandhi) को ना उतारकर किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) पर दांव लगाया था। किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से स्मृति ईरानी करार हार दी। इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) स्मृति ईरानी से डरकर अमेठी छोड़ कर रायबरेली भाग गए, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है, लेकिन इस चुनाव में अमेठी की जनता ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को नकार कर किशोरी लाल को अपना नेता चुना है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #SmritiIrani

RELATED ARTICLE

close button